<p>डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दे दिया है। इस महीने की 28 तारीख को सजा का ऐलान होगा।</p><p>बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह का विवादों से पुराना रिश्ता है । साध्वी यौन शोषण के आरोप के अलावा बाबा का नाम और विवादों से भी जुड़ा हुए है ।</p><p><span style=”font-weight: bold;”>क्या था साध्वी यौन शोषण मामला?</span></p><p>मई 2002 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर उनकी एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया। साध्वी ने एक गुमनाम पत्र प्रधानमंत्री को भेजा जिसकी एक कॉपी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई। हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए सितंबर 2002 में सीबीआई जांच के आदेश दिए। करीब 5 साल की छानबीन के बाद सीबीआई की जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।</p><p>इन विवादों से भी जुड़ा है बाबा राम रहीम का नाम</p><p><span style=”font-weight: bold;”>यौन शोषण की खबर छापने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का आरोप</span></p><p>डेरा प्रमुख पर सिरसा के एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या करवाने का भी आरोप है । रामचंद्र छत्रपति ने साध्वी बलात्कार मामले का पूरा ब्यौरा अपने अखबार में छाप दिया था जिसके बाद उन्हें लगातार डेरा सच्चा सौदा कि तरफ से जान से मारने की धमकी आने लगी । 24 अक्टूबर 2002 को बाबा के समर्थको ने पत्रकार पर 5 गोलियां चलाई । 28 दिन जिन्दगी औऱ मौत से जुझने के बाद रामचंद्र छत्रपति ने 21 नवंबर 2002 दम तोड़ दिया । ये मुकदमा भी पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है ।</p><p><span style=”font-weight: bold;”>400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला</span></p><p>फतेहाबाद के रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के साधु हंसराज चौहान ने 2012 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती हैं। उन्हें कहा जाता है की ऐसा करने पर भगवान के दर्शन होंगे । </p><p><span style=”font-weight: bold;”>गुरु गोबिंद सिंह के लिबास पर सिखों से विवाद</span></p><p>साल 2007 में डेरा प्रमुख ने गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा में फोटो खिंचवाने की वजह से विवादों में घिर गए थे । ये तस्वीरें सामने आते ही सिख भड़क गए और पंजाब में कई जगह गुरमीत के पुतले फूंके गए। मामले में गुरमीत के गैरजमानती वारंट भी जारी हुए। बाद में गुरमीत को अदालत ने इस मामले में बरी कर दिया।</p><p><span style=”font-weight: bold;”>रणजीत सिंह हत्याकांड</span></p><p>यह मामला भी साध्वियों के यौन शोषण से ही जुड़ा हुआ है। डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई । डेरामुखी के करीब होने से रणजीत डेरे के कई राज से वाकिफ था । यह मामला अभी विचाराधीन है ।</p><p><span style=”font-weight: bold;”>डेरा की जीप के नीचे आने से बच्चे की मौत</span></p><p>सिरसा के गांव बेगू में साल 1998 में एक बच्चा डेरा की जीप के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गया। सिरसा के गांव बेगू में साल 1998 में एक बच्चा डेरा की जीप के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गया था।</p>
Posted on by Team PS