Home » Chandigarh » सैंट्रो कार चालक गिरफ्तार

सैंट्रो कार चालक गिरफ्तार

शनिवार शाम खरड़-लांडरा रोड पर हुए सड़क हादसे में आरोपी सैंट्रो कार के ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान खरड़ स्थित गिलको वैली निवासी पुनीत तंवर के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी तंवर ने बताया कि वह काफी डर गया था, उससे बहुत बड़ी गलती हो गई। उसे मालूम नहीं था कि कार के नीचे कोई फंसा है। बाइक को टक्कर लगने के बाद उसने डर के मारे कार की रफ्तार तेज कर दी और मौके से भाग निकला। एक्सिडेंट के बाद वह डर से घर पर ही छिपकर बैठा रहा। आरोपी रियल स्टेट में मैनेजर है।

Read More | तेज़ रफ़्तार का कहर, युवक को एक किलोमीटर तक घसीटती ले गयी कार, मौके पर मौत

ऐसे आया काबू

सोमवार को पुलिस ने कार चालक का एड्रेस निकलवाया था जो चंडीगढ़ सेक्टर- 19 का निकला। लेकिन वहां जाकर पुलिस को पता चला कि सेट्रों कार कवंर सतवीर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह इस पते पर रहता ही नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तालाश में नाकाबंदी व छापेमारी शुरू कर दी है। उसी के चलते पुलिस ने शिवालिक सिटी के पास से आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।