<p style=”text-align: justify; “>पंचकूला पुलिस ने गुरदीप मर्डर केस में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इंडस्ट्रियलएरिया में गाड़ी से बाइक का एक्सीडेंट होने के बाद बलटाना के रहने वाले गुरदीप का 3 ऑक्टूबर को मर्डर कर दिया गया था। इन तीनों को गाड़ी के नंबर के आधार पर पकड़ा गया है। आज तीनो को काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिन हथियारों से मर्डर किया गया उन्हें बरामद करने के लिए बुधवार रात को पुलिस ने रेड भी की थी लेकिन अभी तक हथियार बरामद नहीं हो पाए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों के साथ-साथ अन्य लोग भी इस मर्डर में शामिल हो सकते हैं इसलिए अभी पूछताछ की जा रही है। </p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>क्या था मामला</span></p><p style=”text-align: justify; “>गुरदीप बलटाना का रहने वाला था। गुरदीप और विक्रम तीन ऑक्टूबर शाम को अपने ऑफिस लौट रहे थे कि तभी उनकी बाइक को तेज़ रफ़्तार एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस बात को लेकर दोनों में झड़प हो गयी। बात इतनी भड़ गयी कि कार चालक ने गुरदीप कि चाकू से गोद कर हत्या करदी, जबकि गुरदीप का दोस्त विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई जिस पर सेक्टर 19 चौकी प्रभारी सुशील कुमार की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सभी युवकों को इंदिरा कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों कि पहचान अमरजीत उर्फ बल्लू, बंटी और सुमित के तोर पर कि गयी हैं। </p>
Posted on by Team PS