Home » Panchkula » माता के चरणों में 1 करोड़ 15 लाख रुपए चढ़ावा

माता के चरणों में 1 करोड़ 15 लाख रुपए चढ़ावा

पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेला बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हर साल की तरह, इस साल भी लाखो श्रद्धालुओं मां के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर, कालका में 1 करोड़ 15 लाख से अधिक रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 10 लाख से अधिक श्रद्धुालुओं ने माता के दर्शन किए। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के CEO वी जी गोयल ने बताया की भक्तों मां के दरबार में सोने के 45 तथा चांदी के 668 नग दान स्वरूप अर्पित किए तथा अमरीका के 3, आस्ट्रेलिया के 20 व कैनेडा के 5 डालर भी माता के चरणों में चढाए हैं।

डिजिटल इंडिया पड़ा फीका

नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की आस्था के आगे केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया फीका पड़ गया। ऑनलाइन चढ़ावे की तुलना में नगदी का चढ़ावा बहुत अधिक रहा। इसके अलावा सोने-चांदी का चढ़ावा भी माता मनसा देवी के दरबार में चढ़ाया गया। डिजिटल डोनेशन करने के लिए पेटीएम लगाया गया था। लेकिन भक्तों ने वर्षों से चली आ रही परंपरा से ही चढ़ावा चढ़ाया।