नयागांव चंडीगढ़ में बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने का एक और मामला सामने आया है। सरकारी मॉडल स्कूल, सेक्टर 10, चंडीगढ़ में पड़ने वाले 8 साल के बच्चे को नयागांव के पास एक पालतू कुत्ते ने काट लिया। बच्चे का नाम शिव कुमार है। कुत्ते ने बच्चे की छाती पर वार किया। कुत्ते से बचने के लिए बच्चा एक कार के निचे जाकर छिप गया लेकिन कुत्ता हमला करता रहा। आसपास के दुकानदारों ने कुत्ते पर लाठी के साथ हमला किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बेकाबू कुत्ता तब जाकर शांत हुआ जब कुत्ते के मालिक, जसविंदर सिंह (42) जोकि एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी है, ने अपने कुत्ते को नियंत्रण में लिया। ज़ख़्मी बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहां उसे 150 टांके लगे। DSP आलम विजय सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता सुभाष चन्दर की शिकायत पर पैंथर कुत्ते के मालिक जसविंदर सिंह पर IPC के सेक्शन 289 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बता दे कि अगर कोई पालतू कुत्ते का मालिक ऐसे केस में दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने की जेल या फिर 1000 रुपए भुगतना पड़ सकता है।
सेहमा हुआ है बच्चा
बच्चे के पिता सुभाष चन्दर ने शिव को गले लगते हुए बताया कि “इलाज के बाद से हे मेरा बच्चा सेहमा हुआ है। दो दिन से तेज़ बुखार भी है और अगर आस पास से कहीं कुत्ते कि भौंकने कि आवाज़ भी आजाये तो शिव घबरा जाता है।” आस पास रह रहे लोगो में भी कुत्ते का डर सताने लगा है। साथ ही में रह रही सरिता जो कि एक सब्जियों कि दूकान चलती है, कहा कि हमने तो अपने बचो को बहार खेलने से भी मना कर दिया है।
पहले भी काट चूका है 3 को
स्थानीय लोगो ने बताया कि पैंथर पहले भी दो दुकानदारों और एक कूड़ा उठाने वाले को काट चूका है। यह चौथा मामला है जिसमे पैंथर ने शिव को अपना शिकार बनाया है।