पंचकूला सेक्टर-16 बुड्डनपुर गांव में रविवार को हुए मर्डर की गुत्थी पंचकूला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दी है। पुलिस के मुताबिक हत्यारो की पहचान इंदिरा कालोनी पंचकूला के रहने वाले मोहम्मद चांद, तनवीर और माेहम्मद तालिब के तौर पर हुई है। तीनों एक मीट शॉप में काम करते थे। सीआईए-2 और सेक्टर 14 के पुलिस स्टेशन की विशेष टीमों ने हत्याकांड को सुलझाने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने दावाा किया कि आरोपियों ने शाहनाज की हत्या इस वजह की थी कि क्योंकि शाहनाज उन्हीं के एक रिश्तेदार भाई को परेशान करता था। उसे सबक सिखाने के लिये उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची।
सीआईए-2 के इंस्पेक्टर यश दीप के मुताबिक बुड्डनपुर गांव से सीसीटीवी फुटेज जुटाने के बाद कई लोगों से इन संदिग्धों के बारे में पूछताछ की गई। मृतक शाहनाज और आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले थे। आरोपियों को कल जिला अदालत में पेश किया जायेगा।
यह है मामला
रविवार को भरी दोपहर में शाहनाज गांव में अपने घर लौटने पर घर के बाहर अपनी एक्टिवा स्कूटर को धोने के लिये नीचे आया तभी प्राथमिक पाठशाला के नजदीक चौक के नजदीक तीन आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और फरार हो गये। खून से सने शाहनाज को अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक अपने जीजा के साथ पंचकूला में बीते पांच वर्षों से रह रहा था। वह जीजा के साथ मीट शॉप पर काम करता था।