<p style="text-align: justify; "><span style="font-weight: bold;">चंडीगढ़।</span> लोगों की सुविधा के मद्देनजर अब कॉलोनियों के मकानों का किराया संपर्क सेंटरों में जमा कराया जा सकेगा। प्रशासन ई-संपर्क सेंटर्स को अपना फेस बनाएगा। यह बात एडवाईज़र<span style="line-height: 1.42857;"> विजय कुमार देव ने वीरवार को सेक्टर-32 के संपर्क सेंटर में कॉलोनयिों के मकानों का रेंट जमा कराए जाने की सुविधा शुरू करते हुए कही। इस मौके पर आईटी डायरेक्टर प्रिंस धवन ने कहा कि सिर्फ कॉलोनियों के रेंट ही नहीं बल्कि भविष्य में इंडस्ट्रियल, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स, अन्य ग्राउंड रेंट और फीसों को संपर्क सेंटर के माध्यम से जमा कराए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। संपर्क सेंटर में जैसे ही रेंट की पेमेंट होगी रिसिप्ट दे दी जाएगी और साथ ही एसएमएस के जरिए अलर्ट अलॉटी को भेज दिया जाएगा कि उसका इतना रेंट जमा हो गया है। इतना ही नहीं संपर्क सेंटर में अलॉटी 25 हजार रुपए तक की पेमेंट कैश कर सकते हैं। यह सुविधा प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ टेनामेंट </span><span style="line-height: 20px;">कलोनीज़ </span><span style="line-height: 1.42857;">एवं</span> रेसिडेंट्स <span style="line-height: 1.42857;">वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से </span><span style="line-height: 1.42857;">एडवाईज़र</span><span style="line-height: 1.42857;"> विजय देव, आईटी सैक्रेटरी डॉ. एस.बी. दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा </span><span style="line-height: 1.42857;">एडवाईज़र</span><span style="line-height: 1.42857;"> को एक ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को 1970-75 टेनामेंट और ट्रांजिस्ट साइट स्कीम के तहत चंडीगढ़ में लोगों को अलग-अलग कॉलोनियों में बसाया गया था। इस स्कीम के अंतर्गत प्रशासन की तरफ से कॉलोनियों में अलॉट किए गए मकानों का किराया 30-35 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया।</span></p>
Posted on by Team PS