<p style=”text-align: justify; “>15 दिन से चमका दे रहे मीत मर्डर के तीसरे आरोपी मनीष को पुलिस ने मंगलवार को डेराबस्सी से गिरफ्तार कर लिया था। 20 वर्षीय मनीष एक शॉर्प शूटर है और अपने साथी लाडी के साथ मिलकर मीत पर गोलियां दागी थीं। मनीष नया गांव का रहने वाला है और 10वीं तक ही पढ़ा है। पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कार रिमांड में ले लिया था। </p><p style=”text-align: justify; “>तीनो आरोपियों से पूछ-ताछ के बाद पुलिस ने कई जगहों पर रेड मारी और हत्या में इस्तमाल किये गए हथियार बरामद किए। पुलिस ने छापा मारी के दौरान एक पिस्टल, देसी कट्टा व कारतूस बरामद किए है। इनके अलावा पुलिस ने मनी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिस पर वह और लाडी मीत की हत्या से पहले उसकी रेकी किया करते थे और नाभा जेल में बंद गगनदीप सिंह को मीत की हर हरकत के बारे में सूचना दिया करते थे।</p><p style=”text-align: justify; “>एसीपी मनीष सहगल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी ने ये हथियार बरामद किये है। सहगल ने बताया कि हत्याकांड में अमनदीप उर्फ मनी, हरजिन्द्र उर्फ लॉडी से एक देसी पिस्टल, खाली मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, अमनदीप उर्फ मनी से 6 जिन्दा कारतूस व स्पलैंडर मोटरसाइकिल और मनीष से एक देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस व एक कारतूस खोल बरामद किया है।</p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>पहले भी किया था हत्या का प्रयास</span></p><p style=”text-align: justify; “>मनी ने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया की उसने एक दिन लाडी के साथ मिल कर मीत को मारने की कोशिश की थी परन्तु उस समय वे कामयाब नहीं हो पाए थे। चंडीगढ़ में पिछले साल जुलाई में गगनदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ सेक्टर-26 स्थित एक जिम में पहली बार अमित शर्मा पर गोली चलाई थी परन्तु गोली अमित को न लग कर अखिल को लगी थी। तभी से आरोपी मीत की लगातार रेकी कर रहे थे।</p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>अगली पेशी 7 जून को</span></p><p style=”text-align: justify; “>हत्याकांड की साजिश में शामिल शार्प शूटर लाडी, मनीष, मनी और गगनदीप को पुलिस ने रिमांड समय पूरा होने पर शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पुन: सात जून को अदालत में पेश किया जायेगा। </p>
Posted on by Team PS