सेक्टर 5 पंचकूला में रॉक गार्डन की तजऱ् पर पंचकूला के पीडी गौरी जो कि सेक्टर 12ए पंचकूला में रहते हैं। उन्होंने 2009 में अपने घर के सामने नाले पर रॉक गार्डन की तेरह शानदार कला कृतियाँ बनाई जोकि देखते ही बनती है जोकि हमें पुरानी सभ्यता की याद ताज़ा करती है। कुछ पल अगर आप पीडी गौरी द्वारा कला को निहारेंगे तो आप के मन को शकून मिलेगा। 83 वर्षीय गौरी ने इनको अकेले ही अपनी मेहनत से बनाया है इनका जज्बा बहुत बुलंद है। सभी काम मज़दूरी से लेकर खुद आप सारी की सारी व्यवस्था आप करते है। गर्मी सर्दी में गौरी ने इन कला को जनता के सामने रखा है जिसको शहरवासियों तथा ट्राईसिटी और सैलानियों ने इसकी खूब प्रसंसा की है।
पीडी गौरी ने 12ए, तोपारी पार्क, सेक्टर 11 और अब सेक्टर 5 में शानदार कलाकृति बनाई है जिसका उद्घाटन सांसद, अंबाला रतन लाल कटारिया ने अपने कर कमलों से किया और उन्होंने यह भी कहा कि इस काम के लिए मै अपने एमपी फंड से 5-7 लाख की मदद करूँगा और यह भी कहा और आश्वासन दिलाया कि इस बाबत मै सरकार से जगह और फंड दिलाने की बात करूंगा। उधर पीडी गौरी को नगर सुधार सभा पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग ने बधाई देते हुए कहा कि आप शहर की जनता के लिए यह काम कर रहे हो वो बहुत सरहानीय है। इस मोके पर गर्ग का कहना है कि सरकार ऐसे कामो के लिए चंडीगढ़ रॉक गार्डन की तरह पंचकूला में इस गार्डन के लिए पर्याप्त जगह दे ताकि आने वाले सैलानी गार्डन का भरपूर आनंद उठा सके। गर्ग ने बताया कि सेक्टर-25 घगर के साथ साथ काफी लंबी जगह पड़ी है जहाँ पर पंचकूला रॉक गार्डन को बनाया जा सकता है क्योंकि यह जगह इस्तेमाल में नहीं है। अगर सरकार चाहे तो इस जगह को सुंदर बनाया जा सकता है ।