सोमवार की सुबह चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवे पर एक ऑटो और स्कोर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो गाड़ी ने बस को ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो चालक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की ऑटो चार बार पलटी खा गया। हादसा चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर ग्लोबल बिजनेस पार्क मॉल के पास हुआ। हादसे के समय ऑटो में एक दम्पति सवार था ।
पीड़ितों दम्पति की पहचान बलटाना निवासी ब्रज कुमार, पत्नी कंचन के रूप में हुई है और ऑटो चालक की पहचान जरनैल सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि जर्नील सिंह की हालत गंभीर बानी हुई है और जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा हैं। ब्रिज कुमार की टांग फ्रैक्चर हो गयी है जबकि कंचन को मामूली चोटे लगी है। स्कार्पियो चालक की पहचान अभय कॉल के रूप में हुई है जोकि अपने दोस्त मनीष के साथ डेरा बस्सी जा रहा था।
Read More: 36 घंटे में सुलझायी साई मंदिर में चोरी की गुत्थी । पढ़िए कैसे दिया चोरी को अंजाम
आप पास खड़े लोगो ने बताया की हादसा करीब रात 2 बजे हुआ। तेज रफ़्तार स्कार्पियो गाडी ने हरयाणा रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के चक्कर ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। स्कार्पियो गाडी का नंबर PB-65-M-8888 है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।