चंडीगढ़: सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। इस हादसे में कार चालक और उसके दोस्त को गंभीर चोटें आने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। वहां दोनों की हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुए आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीडि़तों की पहचान शिमला के रहने वाले रोहित और विकल के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक सेक्टर-26 मंडी की तरफ से जैसे ही लाइट प्वाइंट को पार करने लगा तभी उसने रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की रफ्तार अधिक होने की वजह से वह कार को घसीटता हुआ दूर तक ले गया। इसके बाद कार का ड्राइवर की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों के बारे में पुलिस को इत्तला दी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई ले जाया गया। वहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी।