Home » Videos » सकेतरी मंदिर में गुंजे भोले बाबा के जयकारे

सकेतरी मंदिर में गुंजे भोले बाबा के जयकारे

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरा ट्राइसिटी शिवमय हो गया। पंचकुला स्तिथ सकेतरी मंदिर में शिव भगतों की तड़के सुबह ही कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। भोले बाबा के जयकारे लगाए जा रहे थे और हर तरफ़ बम-बम भोले की गूँज सुनाई दे रही थी।


भोले बाबा के दर्शन करने और उनको जल चढ़ाने के इंतज़ार में सकेतरी मंदिर में देर रात से ही लंबी कतारें लग गयी थी। कुछ शिव भगतों ने भोले बाबा कीं शिवलिंग पर जल चढ़ाकर उन्हें मनाया तो कुछ भगतों ने झूम गाकर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर में करीब चार लाख भक्तों ने माथा टेका।

शिवरात्रि के मौक़े पर भोले बाबा के भगतों ने सेक्टर-20 चंडीगढ़ में भंडारे का आयोजन भी किया। यह भंडारा प्रधान क्रिशन के संग में शंकर सेवा दल की और से आयोजित किया गया। भोले बाबा के इस आयोजित भंडारे में शिव भगतों के लिये दूध प्रशाद, ब्रेड पकोड़े का प्रशाद, बच्चों के लिये पेस्ट्री का प्रशाद और अन्य कई क़िस्म के प्रशाद का भंडारा लगाया गया। इस मौक़े पर शंकर सेवा समिति के मेंबेर शिवम्, तुलसी, हिमांशु, कालू आदि अन्य भगतों ने अपना योगदान दिया।