Home » Others » पानी की बाल्टी में डूबने से 1.5 साल के बच्चे की मौत

पानी की बाल्टी में डूबने से 1.5 साल के बच्चे की मौत

चंडीगढ़ कॉलोनी नंबर 4 में 1.5 साल के बच्चे की 1.5 फ़ीट की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। हादसा हुआ उस वक्त बच्चे की मां घर के बाहर कॉलोनी की महिलाओं से बात कर रही थी। करीब 20 मिनट बाद जब महिला घर वापिस लौटी तो उसने बेटे का सिर बाल्टी के अंदर पाया। मां ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और शोर मचाया। बच्चे को हस्पताल लेजाया गया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कैसे हुआ हादसा
माँ बेटे को खाना खिलाकर घर के बाहर आकर बैठी गयी थी। बेटा करण भी मां के साथ बाहर आगया था। जैसे ही मां पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के साथ बैठकर बात कर रही थी। इसी बीच करण घर के अंदर आगया।15-20 मिनट बाद जब माँ ने करण को बहार नहीं पाया तो वह उसे ढूंढ़ते हुए घर के अंदर चली गयी। जब वह अंदर पहुंची तो करण को पानी की बाल्टी में उल्टा लटका पाया। करण का सर पानी की बाल्टी के अंदर था। यह देख महिला ने शोर मचाया। इस पर जमा हुई भीड़ के साथ वह बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंची। वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पिता को दी जिस पर वह भी अस्पताल पहुंचे। 27 वर्षीय करण के पिता जतिंद्र ट्रक ड्राइवर है।