सेक्टर-20 पंचकूला के साथ नेशनल हाइवे पर पुल के नीचे नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए हैं तथा चेतावनी के लिए बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए हुए हैं जिन पर लिखा है कि ‘सावधान! आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।
आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखने के लिए इस पुल के सामने पोल पर सीसीटीवी कैमरे तो लगवा दिए गए हैं, मगर सीसीटीवी कैमरे को देखने से नहीं लगता कि ये किसी भी गतिविधि को कैद कर सकने में सफल होंगे क्योंकि इन कैमरों को पेड़ की टहनियों ने पूरी तरह से ढक लिया है तथा इनकी विजीब्लिटी खत्म हो चुकी है।
यहां से गुजरने वाले कुछ लोगों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को लेकर अगर नगर निगम अगर इसी तरह लापरवाह बना रहा तो शहरवासियों की सुरक्षा रामभरोसे है। यहां खड़े होने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी कभी इस बात की जेहमत उठाने की कोशिश नहीं की कि इसकी शिकायत सम्बंधित विभाग मेें करे ताकि इन कैमरों के आसपास पेड़ों की ट्रिङ्क्षमंग कराई जा सके जिससे ये इन कैमरों के लगाए जाने का मकसद पूरा हो सके।