सेक्टर-9 पंचकूला की मार्केट में इन दिनों स्ट्रीट लाइटों के न होने से अंधेरा पसरा रहता है क्योंकि यहां पर खम्भों पर जो लाइटें लगाई गई हैं वे महीनों से खराब व टूटी पड़ी हैं। यहां के दुकानदार साजन कुमार, रमेश राणा, साहिल शर्मा आदि का कहना है कि हमने कई बार एमसी में इसकी शिकायत दी मगर इस पर कोई गौर नहीं करता। अंधेरा पसरा होने के कारण यहां दुर्घटनाएं व चोरी आदि होने का भी खतरा बना हुआ है।
नगर सुधार सभा के चेयरमैन तरसेम गर्ग का कहना है कि शहर की अन्य कई मार्केटों में भी इसी तरह से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो लाइटें पेड़ों की ओट में ढकी पड़ी हैं जिससे लाइट होने पर भी अंधेरा रहता है।दुकानदारों का कहना है कि इन टूटी व खराब पड़ी लाइटों को जल्द ठीक कराए और जहां-जहां तारें व लाइटें पेड़ों के झुरमुट में छिपी हुई हैं उन्हें बाहर कराया जाए ताकि लाइट होने पर वहां रोशन हो सके और चोरी चकारी व दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके।
![](/wp-content/uploads/2021/05/download.png)