Home » Others » ज्वैलर मार्केट 9 में ग्राहकों की सुरक्षा का नहीं है कोई इंतजाम

ज्वैलर मार्केट 9 में ग्राहकों की सुरक्षा का नहीं है कोई इंतजाम

सेक्टर-9 पंचकूला में एक ऐसी मेन मार्केट है जिसमें कई ज्वैलरी की दुकानें एक साथ हैं। इस मार्केट में पूरी तरह चहल-पहल रहती है जिसमें हर रोज सैकड़ों लोग गहनों आदि की खरीददारी करने आते हैं। ज्वैलरी की ज्यादा दुकानें होने के कारण लोग अक्सर यहीं से खरीददारी करते हैं। मार्केट में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों के पास मोटी रकम होती है तथा कीमती आभूषण खरीद कर ले जाते हैं मगर यदि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यहां कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है जिससे ग्राहक व ग्राहकों व ज्वैलर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सिर्फ नाम की पुलिस पोस्ट

पंचकूला समाचार की टीम ने जब यहां के शोरूम स्वामियों व ग्राहकों से बातचीत की तो उनका कहना था कि प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एक पुलिस पोस्ट के नाम का खोखा तो बनवा दिया मगर आज तक काई भी पुलिस कर्मचारी इसके अंदर अथवा इसके आसपास भी नजर नहीं आया। इन लोगों का कहना है कि यदि इस मार्केट में कभी किसी ग्राहक अथवा ज्वैलर्स के साथ कोई अप्रिय वारदात हो जाए तो यहां कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। यहां के दुकानदार नरेंद्र कुमार वर्मा, एसके चौहान, मोंटू शर्मा, हरीश भोला और कई लोगों ने मांग की है कि इस पुलिस पोस्ट पर रेगुलर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय रहे और वारदात न कर सकें।