Home » Others » युवक के साथ हुई मारपीट पर कोई करवाई ना होने पर दिया धरना

युवक के साथ हुई मारपीट पर कोई करवाई ना होने पर दिया धरना

मनीमाजरा जेवेल्लेर मार्केट में 23 फ़रवरी को युवक के साथ मारपीट करने वाले भवानी जेवेल्लेर के ख़िलाफ़ कोई करवाई ना होने पर लोगो ने सेक्टर-9 स्तिथ पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर धरना दिया। यह धरना प्रवासी भलायी संघटन के द्वारा दिया गया। क़रीब 100 से 150 युवकों ने इस धरने पर बैठकर चंडीगढ़ पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। उन्होंने बताया की चंडीगढ़ पुलिस के मनीमाजरा थाने ने 23 फ़रवरी की रात से आरोपी भवानी जेवेल्लेर के ख़िलाफ़ कोई भी कार्यवाही नहीं की।

इस धरने की सूचना तुरंत पुलिस कोंट्रोल रूम पर दी गयी जिसके बाद मौक़े पर पहुँचे सेक्टर-3 थाना एसएचओ शेर सिंघ ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर वह वहाँ से नहीं उठे। चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-17 एसएचओ मनिंदर सिंघ, डेएसपी ईस्ट सतीश कुमार और डेएसपी राम गोपाल भी सुचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचे। आला अधिकारियों द्वारा समझाए जाने पर भी वह धरने से नहीं उठे और चंडीगढ़ पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते रहे। चंडीगढ़ पुलिस ने वहाँ बैठे लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया।