कुछ समय पहले जालंधर के मकसूदां थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था। जिसमें चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से पुलिस ने हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। आरोपियों की पहचान कश्मीर के रहने वालों के रूप में की गई। चारों आरोपी कश्मीरी छात्र है और जिन्हें जालंधर के प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल से गिरफ्तार किया। जिन्हें एनआईए की स्पेशल अदालत में पेश किया गया। अरोपियों की पहचान जाहिद गुलजार, सुहेल अहमद भट्ट, यासीर रफीक भट्ट और मोहम्मद इदरीश शाह के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों पर (धारा 121) तहत देश के खिलाफ युद्ध छेडऩा , (धारा 307) के तहत हत्या का प्रयास, (धारा 120-बी) तहत आपराधिक साजिश जैसी अन्य कई धाराएं लगाकर केस दर्ज किया। जिन्हें वीरवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इनपर आरोप तय कर दिये है। जिसकी अगली सुनवाई 4 नवम्बर को की जाएगी। मामले से जुड़ी सभी जांच एनआईए की तरफ से की जा रही है।