Home » Videos » गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर सजाया शहर

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर सजाया शहर

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को बढ़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ट्राई सिटी के सभी गुरूद्वारों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। 12 तारीक को शब्द गायन, कीर्तन और रागी जत्थों के तरफ से गुरु जी के वचनों का गुणगान किया जाएगा।

जगह-जगह पर धार्मिक समागम होंगे तथा शहर में पहली बार सभी गुरुद्वारों में सामूहिक पर्व का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न कमेटयिों की ओर से शहर में फ्री तथा सस्ती दरों पर गरीब मरीजों की मदद के लिए हैल्थ चेकअप किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी 550वें प्रकोशोत्सव की बधाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी 550वें प्रकाशोत्सव पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होनें कहा कि गुरुपूर्व का ये उत्सव सामाजिक एकता एवं समानता का प्रतीक है। श्री गुरु नानक देव जी ने धर्मनिष्ठ व सादा जीवन जीया। उन्होंने धर्म, जाति एवं रंग के भेदभाव के बिना गरीबों के हितों तथा एक जाति विहिन समाज के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। श्री गुरु नानक देव जी ने जो आर्दश व सिद्धांत स्थापित किए वह आने वाली पीढिय़ों को भी प्रेरित करते रहेंगे।