चण्डीगढ़ के जाने माने पैरा टेबल टेनिस के दम्पति खिलाड़ी मुकेश और पूनम के एक बार फिर शहर का नाम रोशन कर दिया है। दोनों ने पैरा ओलंपिक 2020 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पूनम कैटेगरी-6 में इंडिया नंबर 1 और मुकेश इसी कैटेगरी में शीर्ष स्थान पर है। इससे पहले भी दोनों दंपत्ति ने देश के लिए पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सटीक प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर शहर का नाम रोशन किया था।
2020 की पैरा ओलंपिक की यह चैम्पियनशिप अगस्त में टोक्यों में आयोजित होगी। इस बार भी दोनों का ही मकसद गोल्ड मेडल लाना ही है। जिसके लिए दोनों दंपत्ति ने अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता पदक
दोनों दंपित्त लगभग हर प्रतियोगिता के हिस्सा लेने के लिए हर दम तैयार रहते है और हिस्सा लेते भी है। इससे पहले भी पिछले साल दोनों ने कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए कई पदक जीते थे। मुकेश पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में निरंतर हिस्सा लेने के साथ-साथ ही लगभग 30 इंटरनेशल पदक जीत चुके है। जिनमें से 6 गोल्ड,10 सिल्वर है और 14 ब्रॉन्ज पदक है।
वहीं उनकी पत्नी व कुशल टेनिस महिला खिलाडी पूनम ने इंटरनेशनल लेवल पर 7 गोल्ड और नेशनल लेवन 8 सिल्वर व ब्रान्ज मेडल जीते है।