पंचकूला। सोमवार से शहर में चलनी शुरू हुई 24 लोकल मिनी बसें। इन बसों को हरियाण विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद से इन बसों ने पंचकूला के लोगों के लिए सर्विस करना शुरू किया।
Read More: मास्क या सेनिटाइजर को मंहगी कीमत में बेचने वालों पर लगेगा जुर्माना
बस में लगा सीसीटीवी व जीपीएस
इन मिनी बसों में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ताकि बसों में हो रही सभी तरह की एक्टिविटी पर नज़र रखी जा सकेगी।
इन रूट्स पर चलेंगी बसें
इन मिनी बसों को लोकल रूट पर चलाया जाएगा। जिसमें पंचकूला से मोरनी, बडयाल, धामन, बड़ीसेर, बराट, टिक्करताल, नीमवाला तक चलाया जाएगा।
6 बसें छात्राओं के लिए
कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा पूरे राज्य के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। स्कूल-कॉलेज के चाुलने के बाद छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। फिलहाल इन बसों को भी लोकर रूटों पर ही चलाया जाएगा।