Home » Others » सैलून और स्पा मालिको ने मांगी दुकानें खोलने की इजाजत

सैलून और स्पा मालिको ने मांगी दुकानें खोलने की इजाजत

कोरोना के कारण ट्राईसिटी काफी दिनों तक पूरी तरह से बंद थी लेकिन अब लोगों को हो रहीं कई तरह की परेशानियों को देखते हुए, पंचकूला, चण्डीगढ़ और मोहाली की लगभग अन्य सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। जिसके बाद से हर जगह निर्धारित किए गए समय अनुसार सभी दुकाने खोली जा रही है।

लेकिन प्रशासन द्वारा ट्राईसिटी के सभी सैलून और स्पा को खासतौर पर बंद रहने के लिए कहा गया हैं। ट्राईसिटी सैलून एंड स्पा एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा और चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपनी दुकानें फिर से शुरू करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने ट्राईसिटी के सभी सांसदों को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। हालांकि कुछ फ्रीलांसरों ने घर पर सौंदर्य सेवाएं शुरू कर दी हैंए जो आदेशों के अनुसार अवैध है।

सैलून और स्पा एसोसिएशन ने पत्र में अपनी दुकानें खोलने के अनुमति मांगने के साथ ही कहा कि वह कोरोना का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए अपने ग्राहकों को पीपीई किट्स और मास्क पहनकर पूरी सावधानी के साथ अटेंड करेंगें। प्रशासन द्वारा इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।