Home » Others » 18 मई से शहर में रोज खुलेंगी दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी होगा शुरू

18 मई से शहर में रोज खुलेंगी दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी होगा शुरू

चण्डीगढ़। 17 मई को लाॅकडाउन खत्म होने के साथ ही 18 मई को फिर से लाॅकडाउन लगा दिया जाएगा यानि 18 मई से देशभर में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बार सरकार द्वारा पिछले कई महीनों से पब्लिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए कुछ राहत जरूर दी जाएगी।

जानिए 18 मई से शहर में लाॅकडाउन के नए नियम

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, लॉकडाउन 4.0 में लगभग पूरा शहर खोल दिया जाएगा लेकिन नियम सख्त होंगे। कोरोना से बचाव के लिए सोशल-डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही कार्य किए जाएंगे। शहर में 18 मई से लोगों को कैब व बसों की सुविधा देनी शुरू कर दी जाएगी क्योंकि शहर के लगभग सभी विभागों को खोल दिया जाएगा।

इसलिए कर्मचारियों को ऑफिस तक पहुँचने की सुविधा के लिए कैब व बसें चालू कर दी जाएगी हालांकि इसमें सीमित सवारी ही बैठे इस बात का सख्ती से ख्याल रखा जाएगा। वहीं अब CTU की बसें जिन्हें सेक्टर्स में सब्जी पहुंचाने के काम पर लगाया गया था, अब वे 16 मई से सब्जी के लिए नहीं आएगीं।

खत्म होगा ऑड-ईवन रूल

पिछले काफी दिनों से शहर में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोली जा रहीं हैं लेकिन 18 मई से सभी दुकानें रोज खोलीं जाएगी। सेक्टर-17 पूरा खुलेगा। प्लाजा में शोरूम खुलेंगे। इस सेक्टर के मॉल और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

सेक्टर-(22बी) मोबाइल मार्केट खुलेगी, सेक्टर- 15, 22, 41 कपड़ा मार्केट भी खुलेंगी हालांकि शुरुआती समय में ऑड-ईवन लागू हो सकता है, सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग शुरू होगी। संपर्क सेंटर, आरएलए में कुछ नियमों के साथ काम शुरू होगा।

रेल-हवाई सेवा भी पहले की तरह सुचारू की जाएंगी, रेस्टोरेंट, लॉन्ज बार भी खोलें जाएंगें लेकिन सख्त नियमों व शर्तोंं के साथ।

सरकारी अस्पतालों में पब्लिक को सुविधा देनें के लिए OPD शुरू कर दी जाएंगी और इसी के साथ ही लाॅकडाउन के चलते सख्त ड्यूटी दे रहीं पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी लेकिन अब उन्हें छुट्टी दी जाएंगी।

क्या-क्या बंद रहेगा

कोरोना का उचित समाधान या इसके प्रसार में थोडी़ रोक लगने तक स्कूल, कॉलेजों को अभी एक महीने तक बंद रखा जा सकता है, साथ ही शहर के सभी सिनेमा हाॅल व माॅल बंद रहेंगें। सैलून, कोचिंग इंस्टीट्यूट, स्पोर्ट्स एकेडमी भी बंद ही रहेंगें।