Home » Videos » पंजाब में सोमवार से हटेगा कर्फ्यू , लेकिन कंटेनमेंट जोन सील रहेंगे

पंजाब में सोमवार से हटेगा कर्फ्यू , लेकिन कंटेनमेंट जोन सील रहेंगे

पंजाब। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अंमरिदर सिंह सोमवार से पंजाब में कफ्र्यू हटने व 31 मई तक लाॅकडाउन जारी रखने का एलान किया। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने फैसबुक पर लोगों से बातचीत के दौरान दी।

मुख्यमंत्री ने कहा की पंजाब के जो क्षेत्र कोरोना संक्रमण यानी रेड जोन में नहीं आ रहे है, उन्हें पहले से कुछ अधिक ढील दी जाएगी ताकि वहां लोग अपने कार्य करने में सक्षम हो सके। वहीं जो एरिया कंटेनमेंट जाॅन में आ रहे हैं उन पर सख्ती बरती जाएगी ताकि यह संक्रमण अन्य लोगों में न फैले।

सोमवार तक लॉकडाउन 4.0 के लिए केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों का आकलन करके दी जाने वाली छूटों का एलान कर दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को और ज्यादा सचेत रहने और सरकार को सहयोग करने की अपील की और कोविड-19 के गंभीर मुद्दे पर संकुचित राजनीति न करने और राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की।