चण्डीगढ़। बुधवार दोपहर सेक्टर-37सी के बूथ नंबर-194 के कैस्टल ग्रिल दुकान में आग लग गई। जिससे होटल का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिस समय दुकान में आग लगी उस समय वह दुकान बंद थी।
दुकान के आसपास स्थित दुकानदारों ने जब दुकान में आग लगी देखी तो तुरंत दुकान के मालिक व फायर ब्रिगेड को सुचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग लगी दुकान के पास की दुकानों को बंद करवाकर बिजली के कनेक्शन काटे। आग ने दुकान में फैल चुकी थी जिस कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब आधे घंटे का समय लग गया।
आग लगने का कारण शाॅर्ट शर्किट माना जा रहा है। आग लगने के समय दुकान बंद थी इसलिए पुलिस दुकान मालिक कि शिकायत के बाद आगे की जांच करने के जुट गई है। दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें इलेक्ट्राॅनिक वस्तुए- एसी, फ्रिज, माइक्रोवेव जैसे सामान के साथ दुकान का अन्य सामान भी शामिल था।