Home » Others » मॉनसून की पहली बारिस ने बढ़ाया सुखना का जलस्तर

मॉनसून की पहली बारिस ने बढ़ाया सुखना का जलस्तर

चण्डीगढ़। शहर की सुखना लेख न सिर्फ शहरवासियों के लिए बल्कि बारह से आने वाले टूरिस्ट के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। गर्मियों के मौसम में सुखना पर पानी का लेवल थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन इस बार मॉनसून की पहली बारिश से ही सूखना में पानी का स्तर एक फीट ऊपर उठ गया है।

वहां घूमने जाने वाले लोगों को इससे एक सुंदर नजारा देखने को मिलेगा लेकिन इस साल मानसून समय से पहले पहुंचा है। बरसात भी अच्छी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। रविवार को बरसात के बाद सुखना का जलस्तर 1156.7 फीट दर्ज किया गया जबकि इससे पहले मई-जून में जलस्तर तेज गर्मी और वाष्पीकरण के कारण 1155 फीट तक पहुंच गया था। यह बरसात सुखना कैचमेंट एरिया में भी जमकर हुई है। जिसके बाद से सुखना में पानी आ रहा है।

 

ऐसे में फ्लड गेट खोलने की नौबत इस बार भी आ सकती है क्योंकि यदि मॉनसून की शुरूआत में ही पानी का स्तर बढ़ गया है तो आगे होने वाली बरसात में ये स्तर खतरे के निशान तक भी पहुंच सकता है। इसलिए जलस्तर साढ़े छह फीट और बढ़ा और 1163 पर पहुंचा तो फ्लड गेट खोलने पड़ेंगे।