Home » Videos » पंचकूला में मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस की सख्ती, काटे 2050 चालान

पंचकूला में मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस की सख्ती, काटे 2050 चालान

कोरोना महामारी के चलते Unlock 20 शुरू हो चुका है। कोरोना मामलो की बढ़ती सख्या को देखते हुए पंचकूला पुलिस अब मास्क ना लगाने वालो पर शिकंजा कस्ती नज़र आरही है। बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस ड्राइव चला रही है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना लगाने पर पंचकूला पुलिस अब तक 2050 चालान काट चुकी है। चालान का जुर्माना 500 रुपए होता है। पुलिस की मानें तो भविष्य में भी इस तरह की ड्राइव चलाई जाएगी ताकि लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें।

मास्क अपनी सुरक्षा के लिए पहने ना की चालान कटने के डर से

पंचकूला पुलिस द्वारा काटे गए 2000 से ज्यादा चालान से यह साफ हो गया है कि शहर के लोग कोरोना को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं और वह बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। लोगो को यह समझना होगा होगा कि मास्क अपनी सुरक्षा के लिए पहन ना है ना की चालान काटने के डर से। अधिकतर काटे गए चालानों में देखा गया है कि मास्क सब के पास होता है लेकिन या तो लोग उसे जेब में लेकर घुमते है या फिर गले में लटका कर। दूर से आते देख पुलिस के डर से लोग मास्क लगा लेते है और उनके जाते ही उतार देते है।