पंचकूला। जिले के सिविल हॉस्पिटल में प्लाज्मा सेंटर खोला गया, ताकि कोरोना के मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी द्वारा इलाज किया जा सके। ये सेंटर कोरोना के मरीजों को लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है।
राजीव कॉलोनी में रहने वाले गुलशन कुमार वह पहले व्यक्ति है, जिन्होंने सिविल हॉस्पिटल में प्लाज्मा डोनेट किया। गुलशन कुमार की उम्र 45 वर्ष है। वह कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे और पूरी तरह से ठीक होने के बाद अपने घर वापिस लौट चुके थे।
गुलशन कुमार ने प्लाज्मा डोनेट करने के बाद बताया कि उन्हें हॉस्पिटल से मैसेज भेजा गया कि यदि वह कोरोना के संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद के लिए प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं तो हॉस्पिटल में संपर्क करें।
जिस पर गुलशन कुमार कोरोना संक्रमितों की मदद करना अपना सौभाग्य मानते हुए हॉस्पिटल में प्लाज्मा डोनेट किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा व्यवहार उनके साथ काफी सहयोग जनक रहा। जिससे उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
सैक्टर 15 के अजय महाजन भी अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे ।