Home » PassengerTrain » चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में अब फ्री में हो सकेंगे कोरोना टेस्ट

चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में अब फ्री में हो सकेंगे कोरोना टेस्ट

चण्डीगढ़। अब सरकारी अस्पतालों में फ्री में हो सकेंगे कोरोना टेस्ट। शहर में कोरोना के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे है। ऐसे में शुक्रवार को हुई बैठक में शहर के प्रशासक व अन्य अधिकारियों द्वारा शहर के सरकारी अस्पतालों के कोरोना टेस्ट फ्री करने पर विचार किया गया। प्रशासक बदनोर ने अधिकारियों व स्वास्थय विभाग को कहा की सम्भावना ढूंढो ऐसा कर सकते है या नहीं।

यदि ऐसा होता है तो शहर में कोई भी व्यक्ति सरकारी हाॅस्पिटल में अपने आप जाकर निशुल्क कोरोना टेस्ट करवा सकेगा। कोरोना टेस्ट कराने के शहरवासी PGI, GMCH-32, और GMSH-16 में खुद जाकर अपना टेस्ट करवा सकते है।

इस तरह की फैसिलिटी अगर चंडीगढ़ में शुरू होती है तो यह पहली शुरुआत होगी, क्योंकि अभी तक किसी भी सरकारी हाॅस्पिटल में लोगों को खुद जाकर सरकारी खर्च पर टेस्ट करवाने की सुविधा नहीं थी। वहीं प्राईवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराने के 2,000 रुपये लिए जाते है। जिस कारण हर व्यक्ति द्वारा यह टेस्ट करवा पाना मुश्किल है।

इसी के साथ शुक्रवार को प्रशासक द्वारा की गई बैठक में कोरोना को लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की गई। प्रशासक ने हुई मीटिंग में एमसी कमिश्नर को निर्देश दिए कि वे प्लानिंग तैयार करें कि कैसे सुखना लेक या फिर पार्क में लोगों की भीड़ कम की जाए। हेल्थ डिपार्टमेंट को कहा गया है कि वह बापूधाम के पूरे एरिया और रायपुर कलां फिर से स्क्रीनिंग करें।