- जल्द ही आप ले सकेंगे हैगिंग रेस्टोरेंट में खाने का मजा, लंदन की तर्ज पर बनेगा।
चंडीगढ़ में अब जल्द ही नोयड़ा की तर्ज पर हैंगिंग रेस्टोरेंट बनना शुरू हो जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो इस महीने के आखिर में कंपनी फाइनल हो जाएगी, जिसके करीब दो महीने के बाद ये रेस्टोरेंट चंडीगढ़ में शुरू हो सकेगा। इससे पहले बेंगलुरु, नोयड़ा व अन्य कुछ शहरों में इस तरह का कॉन्सेप्ट पहले से चल रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद सिटको को ये रेस्टोरेंट चलाए जाने को लेकर कहा गया था। अब सिटको की तरफ से प्राइवेट कंपनियों से बिड इनवाइट की गई है। बिडिंग प्रोसेस 28 दिसंबर तक पूरा होगा, जिसके बाद जो कंपनी फाइनल होगी, उसको तीन या पांच साल के लिए वर्क परमिट दिया जाएगा।
कहां बनेगाा हैंगिंग रेस्टोरेंट
सिटको की तरफ से कहा गया है कि इस हैंगिंग रेस्टोरेंट को सेक्टर-10 के लेजर वैली के ओपन एरिया में बनाया जाएगा। यहां पर करीब 500 स्क्वेयर यार्ड की जमीन कंपनी को तय चार्जेज पर लाइसेंस पर दी जाएगी। यहां से एक या दो कंपनियां ये काम कर सकेंगी।
हैंगिंग रेस्टोरेंट की खासियत
- हैंगिंग रेस्टोरेंट में एक समय में 24 लोग ही बैठकर खाना खा सकते हैं ।
- एक बैच के लिए सिर्फ 40 से 50 मिनट तक का समय रहेगा।
- खाने के लिए प्रति व्यक्ति से 3 से 4 हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे।
- जितने लोग इस रेस्टोरेंट में आएंगे, उसी हिसाब से सिटको को रेवेन्यू मिलेगा।
कोलकत्ता में कब खुला था हैंगिंग रेस्टोरेंट
कोलकत्ता में बिस्वा बंगला रेस्टोरेंट को पिछले साल फरवरी महीने में खोला गया था इसकी पोपुलेरिटी इतनी है कि अब तक 76,615 लोगों ने बिस्वा बंगला गेट और बिस्वा बंगला रेस्टोरेंट का दौरा किया है। पहले वहां रेस्टोरेंट में 50 सीटें थी अब बढ़ाकर 74 करने की सिफारिश की गई है।
नोएडा सेक्टर 38 ए में फ्लाई डाइनिंग
इस रेस्टोरेंट में 160 फीट की उचांई तक क्रेन की मदद से बनाया गया है जिसमें 24 लोगों के एक साथ बैठने की जगह मिलती है। जिसे निखिल कुमार ने दुबंई में देखकर नोयडा में बनाया था।
Note: Picture is just for representative purpose