- ऑस्ट्रेलिया में फिर बिका चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर
शहर का हेरिटेज फर्नीचर विदेशों में रोक लगाने के बावजूद भी धड़ल्ले से नीलाम हो रहा है। न तो चंडीगढ़ प्रशासन और न ही सेंट्रल गर्वनमेंट इस गैर कानूनी नीलामी को रोकने में कामयाब हो पाई हैं। गौर हो कि पिछलें दिनों भी ऑस्ट्रेलिया के एक ऑक्शन हाउस में चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर की एक आइटम 12 लाख 58 हजार रुपए पर बोली लगाकर बेची गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया में इसे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का फर्नीचर बताकर बेचा गया।
जबकि ऑक्शन में इसकी कीमत 8 से 12 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर रखी गई थी और इस पर 22 हजार डॉलर की बोली लगी। चंडीगढ़ के एडवोकेट अजय जग्गा ने विदेशी मंत्री एस जयशंकर और इंडियन हाई कमिश्नर टू ऑस्ट्रेलिया ए गितेश शर्मा को शिकायत दी थी। जग्गा ने शिकायत में बताया था कि उन्हें इस ऑक्शन के बारे में पहले से ही जानकारी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जग्गा ने कहा कि विदेशों में पिछले कई सालों से हेरिटेज फर्नीचर नीलाम हो रहा है। हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी पर 2011 में गृह मंत्रालय ने तो बैन लगा दिया था। जिसके बावजूद अब तक इन आइटम्स की तस्करी हो रही है और इन्हें विदेश में भेजकर नीलाम किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि विदेश मंत्रालय को सख्त कदम उठाने होंगे तभी शहर और देश की अनमोल विरासत को बचाया जा सकेंगा।