Home » Others » ट्राईसिटी में शुक्रवार को 27 की मौत, 2174 नए संक्रमित केस मिले

ट्राईसिटी में शुक्रवार को 27 की मौत, 2174 नए संक्रमित केस मिले

ट्राईसिटी में शुक्रवार को कोरोना के 2174 नए संक्रमित केस मिले हैं जबकि 27 लोगों ने अपनी जान गवाई है। चंडीगढ़ से 13 की मौतों का डेटा दर्ज है, जिसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं 724 केस पॉजिटिव आए हैं। मनीमाजरा के सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 6906 हो गई है।


बढ़ते संक्रमण के बाद अब जीएमसीएच सेक्टर-32 में भी ओपीडी बंद करने का फैसला किया गया है। प्रशासक बदनोर ने शुक्रवार को अफसरों और डॉक्टरों के साथ मीटिंग की। जिसमें

जीएमसीएच-32 में फिजिकल ओपीडी को बंद करने का फैंसला किया, ताकि कोरोना मरीजों को देखने के लिए ज्यादा डॉक्टर्स हो सकें। जबकि जीएमसीएच-32 में इमरजेंसी खुली रहेगी।

प्रशासक ने पुलिस अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं कि नाइट कर्फ्यू जो शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया है, उसे सख्ती के साथ लागू करवाएं और जो भी बिना काम घूमते पाया जाए, उस पर डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत कार्रवाई करें।

मोहाली में 857 संक्रमित केस मिले है जिसमें 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है। डीसी गिरीश दियालन ने डेराबस्सी के ऊषा यार्न में कोरोना के एकसाथ 22 केस आने पर इस इलाके को कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला प्रशासन ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

दूसरी तरफ चौबीस घंटे में संक्रमित हुए 857 मरीजों में से 753 मरीज केवल मोहाली शहर, खरड़, ढकोली और डेराबस्सी के हैं। जबकि बाकी 100 मरीज अन्य इलाकों से हैं।

इस दौरान मोहाली शहरी में 242, खरड़ में 191, डेराबस्सी में 126, ढकोली में 195, लालड़ू में सात, बूथगढ़ में 21, घडुआं में 56, कुराली में आठ, बनूड़ में 12 केस पाए गए हैं।

जिले में अभी 9031 केस एक्टिव हैं और अब तक 595 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं पंचकूला जिले में 593 संक्रमित केस मिले है। इनमें 324 लोग पंचकूला के हैं। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 207 पहुंच चुकी है। जिले में एक्टिव 2655 मामले हैं। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोरोना से शुक्रवार को कालका निवासी 44 वर्षीय महिला और 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

कालका के ही एक 45 वर्षीय महिला ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। सेक्टर-25 निवासी 88 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-15 निवासी 48 वर्षीय पुरुष, टगरा सीताराम निवासी 55 वर्षीय पुरुष की भी संक्रमण से मौत हो गई। पंचकूला के कोरोना संक्रमितों की संख्या 21043 है। अब तक पंचकूला में कोरोना संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है।