Home » Others » कोरोना संक्रमण के मामले में घर पर खुद डॉक्टर ना बने: डॉ रणदीप गुलेरिया

कोरोना संक्रमण के मामले में घर पर खुद डॉक्टर ना बने: डॉ रणदीप गुलेरिया

(All India Institute of Medical Sciences)ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज  (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने शुक्रवार को कोरोना के लक्षणों (Symptoms ) इलाज (Treatment), होम आइसोलेशन (Home Isolation) समेत कई अहम पहलूओं पर विस्तार से बात की।

यह सेशन डॉक्टर ने लोगों को भ्रमित ना होने के लिए किया जिससे लोगों को सही जानकारी प्राप्त हुआ और कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके।

बुखार, खांसी, जुकाम…कौन सी दवा लें?

बुखार के लिए पैरासेटमॉल, जुकाम के लिए एंटी एलर्जिक, खांसी के लिए कोई भी कफ सिरफ लें। साथ ही दिन में 2 बार नमक के गरारे और भांप ले सकते हैं। इससे मरीजों को आराम मिलता है। डॉक्टर से कंसल्टेंसी के बाद ही किसी भी तरह की दवाई लें। टेलीफोनिक या ऑनलाइन कंसलटेंसी अभी ले सकते हैं। आइवरमेक्टिन दवा को रोज ले सकते हैं 3 से 5 दिनों के लिए खाली पेट।

जिन मरीजों को 5 दिन से ज्यादा बुखार या खांसी है, वे इनहेलर ले सकते हैं। बुडेसोनाइड की 800 माइक्रोग्राम दिन में 2 बार 5-7 दिन या 10 दिनों तक इनहेलर के जरिए ले सकते हैं। इस से फेफड़ों में आराम मिलता है।

रेमडेसिविर की जरूरत है या नहीं, जानें

रेमडेसिविर पर डॉ  गुलेरिया का कहना है कि इसका माइल्ड इन्फेक्शन या एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए बिल्कुल फायदेमंद नहीं है। इस दवा के अपने साइडइफेक्ट्स हैं और सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए यह दवा एडवाइज की जा रही है। इसलिए घर पर रेमडेसिविर बिल्कुल न लें।

वॉर्निंग साइन :- जब बिना देरी किए करें अस्पताल का रुख

सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल चेक करना चाहिए अगर वह 94 से कम है या फिर छाती में दर्द, भारीपन और अगर मरीज रिस्पॉन्ड ना कर रहा हो तो मेडिकल सपोर्ट और एडवाइस लेने की जरूरत है।

होम आइसोलेशन और कोविड टेस्ट

पहली बार सिम्पटम आने पर 10 दिन, एसिम्प्टोमैटिक केस में सैंपलिंग के 10 दिन बाद या फिर लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तब भी होम आइसोलेशन खत्म किया जा सकता है।

होम आइसोलेशन से बाहर आने के बाद फिर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

माइल्ड और एसिम्प्टोमैटिक केसेज में सातवें-आठवें दिन तक वायरस मर चुका होता है या ऐसी स्थिति में नहीं होता कि किसी दूसरे को संक्रमित कर सके।