पंचकूला में 18 + साल के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने में उत्साह बढ़ रहा है लेकिन सेंटरों मं वैक्सीन की कमी खल रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से पूरे पंचकूला में केवल पांच स्थानों पर इस आयु वर्ग के लिए सेंटर बनाए गए हैं।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
डिपार्टमेंट ने सोमवार को सेक्टर 25 गर्वनमेंट डिसपेंसरी, अर्बन हेल्थ सेंटर सेक्टर-16, आयुष डिसपेंसरी सेक्टर-9, प्राइमरी हेल्थ सेंटर पिजौर और सीएचसी रायपुररानी में 18 से 44 साल के लिये वैक्सीन सेंटर बनाए हैं।
जानकारी मिली है कि पंचकूला जिले में सोमवार को कुल 1409 लोगों ने वैक्सीन लगवाई हैं। इसमें 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 356 युवाओं, 60 साल से ज्यादा के 450 नागरिकों, और 45-59 आयु वर्ग के 479 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक जिले में 142140 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 65978 लोगों को कोविशील्ड लगाई जा चुकी है।