सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आज शाम से एक सप्ताह यानि की 4 मई की शाम 5.00 बजे से 11 मई सुबह 5.00 बजे तक नई पाबंंदियां जारी रहेंगी। जिसका फैसला सोमवार को होने वाली कोविड वॉर रूम मीटिंग में लिया गया था। ऐसा चंडीगढ़ प्रशासन ने पहली बार किया है। वहीं प्रशासन ने तर्क दिया हैं कि एक दिन की मोहल्लत देकर पब्लिक को राहत दी गई है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
इस लॉकडाउन में गैर-जरूरी दुकानें, टुरिस्ट प्लेस, एजुकेशन इंस्टीट्यूट आदि तो बंद रहेंगे, लेकिन लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि लोग अपनी गाडिय़ों में बाहर निकल सकेंगे। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अपील की है कि लोग घर में ही रहें।
यानि की चंडीगढ़ में अब पहले से सख्त तरीके से प्रशासन पेश आएगा और कई तरह की नई पाबंदियां लगाई गई है।
जो खुलेगी
केवल जरूरी सेवाओं की दुकान जैसे करियाणा, दूध, डेयरी, ब्रेड, फल, सब्जी, मीट और मोबाइल रिपेयर की दुकानें खुल सकेंगी। गैरजरूरी सभी दुकानें बंद रहेंगी।
होटल-रेस्टोरेंट, कैफे, फूड ज्वाइंट्स रात नौ बजे तक केवल टेक अवे और होम डिलिवरी कर सकते हैं। होटल या रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना नहीं खिला सकते।
गवर्नमेंट ऑफिस और बैंक 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे।
बंद रहेंगे
टुरिस्ट स्पॉट जैसे सुखना लेक, म्यूजियम, लाइब्रेरी, रॉक गार्डन बंद रहेंगे।
स्पोर्टस कम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे
प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम करना होगा ।
गवर्नमेंट ऑफिस में आने वाले विजिटर्स को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और नेगेटिव कोविड रिपोर्ट देनी जरूरी होगी।
वीकेंड कर्फ्यू शनिवार और रविवार को शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक पहले की तरह जारी रहेगा।
जबकि पंजाब ने मिनी लॉकडाउन तो हरियाणा एक सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे का एक मात्र रास्ता लॉकडाउन ही है। इसी बात को गंभीरता से देखते हुए पंजाब हरियाणा के बाद आज यूटी प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया हैं।