मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) की क्लास- 12 परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of SChool Education Haryana) की भी क्लास- 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। यह जानकारी राज्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल द्वारा साझा की गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह फैसला राज्य में महामारी के वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्लास-12 की परीक्षाओं को रद्द करने का लिया गया है।
भले ही केंद्रीय बोर्ड की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड की क्लास -12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया हो लेकिन राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री द्वारा एचबीएससई 12वीं रिजल्ट 2021 को तैयार किये जाने के लिए अपनाई जाने वाली मूल्यांकन पद्धति को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
माना जा रही है कि हरियाणा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए अपनाई जाने वाली मूल्यांकन पद्धति के आधार पर ही बीएसईएच 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार किये जा सकते हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड से संबधित स्कूलों में क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की 20 अप्रैल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को राज्य में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित करने की मांग स्टूडेंट्स और पैरेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही रही थी।