Home » Others » चंडीगढ़ में जिम खोलने के लेकर बॉडी बिल्डर का मटका चौक पर प्रदर्शन

चंडीगढ़ में जिम खोलने के लेकर बॉडी बिल्डर का मटका चौक पर प्रदर्शन

चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी के सभी जिम लॉक डाउन से बंद हैं। पाबंदियों के चलते प्रशासन ने उन्हें अब तक जिम खोलने की मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में जिम आउनंर्स की हालत दयनीय होने लगी है।

मटका चौक पर  जसप्रीत सिंह सेक्टर-22 में अपना जिम चलाने वाले ने अपना रोष जताने के लिए आये। जसप्रीत सिंह अपने कई मेडल को गले में डालकर आए थे ।

उनका कहना था कि पिछले डेढ़ महीने से जिम बंद है जिससे शोरुम और बिजली बिलों के आने से हालत और खराब हो गई है। इसी के कारण प्रशासन से जल्द से जल्द जिम खोलने की मांग की जा रही है। उन्होंने अपने साथ मेडल और ट्रॉफी को सडक़ पर रखा कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

जसप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने आकर्षक शरीर के बल पर 27 से ज्यादा मैडल और ट्रॉफियों जीती है। वे सेक्टर-22 में अपनी जिम चलाते है जो बंद होने से अब हालत खराब हो रहे है। उन्होंने कहा कि वे विभिन्न कंपीटीशन में भाग लेकर मिस्टर एशिया, मिस्टर इंडिया और मिस्टर पंजाब सहित कई कंपीटीशन जीत चुके हैं और कई मेडल जीते हैं।

उन्होंने कहा कि वे अपने जिम में आने वाले नौजवानों को अपना शरीर बनाने और समाज के हित के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।

जसप्रीत सिंह ने बताया कि जब से प्रशासन की ओर से जिम को बंद करने के आदेश दिए गए है तब से शोरुम का किराया और बिजली का बिल आ रहा है लेकिन कोई आमदनी न होने के कारण वह बिल दे नहीं पा रहे है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है और शहर में कई तरह की पाबंदियों को हटा दिया गया है ऐसे में अब जिम खोलने की इजाजत दी जाए।