आज कारगिल विजय दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आज ही के दिन वर्ष 1999 में भारत ने 60 दिन की लंबी कारगिल लड़ाई जीती थी। आओ उन सभी शहीदों की कुर्बानी को याद करें, जिन्होंने अब तक की सबसे कठिन लड़ाई बहादुरी से लड़ी और जीत भी हासिल की। मैं कारगिल युद्ध के सभी सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम करता हूं। जय हिंद।
Remembering the Kargil Martyrs on the 22nd anniversary of the War. While we have successfully defeated the enemy, the threat still persists.
We have to be as cautious as ever, particularly after the new emerging nexus of China, Pakistan and Taliban together in the neighborhood. pic.twitter.com/rMNqgkUilb— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 26, 2021
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कारगिल विजय दिवस पर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उन महान कारगिल-नायकों को नमन करें, जिन्होंने देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।
भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि वो अपने सामने वालों से नफ़रत करता है, बल्कि वह अपने देशवासियों से प्यार करता है।
आज #KargilVijayDiwas की 22वीं वर्षगांठ पर उन महान कारगिल-नायकों को नमन करें, जिन्होंने देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। pic.twitter.com/2RzhAjYDRo— Manohar Lal (@mlkhattar) July 26, 2021
उन्होंने लिखा कि भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि वो अपने सामने वालों से नफऱत करता है, बल्कि वह अपने देशवासियों से प्यार करता है।
आज कारगिल दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उन महान कारगिल-नायकों को नमन करें, जिन्होंने देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।
आप को बता दें कि, कारगिल विजय दिवस भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत के जांबाज रणबांकुरो ने इस दिन कारगिल की चोटियों पर डेरा जमाए बैठे घुसपैठियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था। करीब दो महीने तक चले संघर्ष में भारतीय सेनाओं ने शानदार जीत हासिल की थी।