आज से सावन माह के पहले सोमवार को ट्राइसिटी के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुबह से ही भक्तों ने कोरेाना नियमों का पालन कर ट्राइसिटी में स्थित मंदिरों के शिवालयों में जलाभिषेक किया।
आज सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारे गुंजने लगे हैं। मंदिर के बाहर पूजा सामग्री बेचने वालों की भी खुब बिक्री हुई। चंडीगढ़ के सकेतडी मंदिर, सेक्टर- 8 के प्राचीन शिव मदिर, सेक्टर- 40 के श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 21 के प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर- 30 के शिव शक्ति मंदिर, श्रीमहाकाली मंदिर, सेक्टर- 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर- 24 के प्राचीन शिवि मंदिर के अलावा सभी मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक भगवान का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक हुआ। हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा। पंचकूला के सेक्टर 9 के प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 20 शिव मंदिर, सेक्टर 15 के रधुनाथ मंदिर में भी भक्तों का जमावडा रहा।
चंडीगढ़ के सेक्टर-18 के श्री राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को खीर और मालपुए का लंगर चला। गौरी शंकर सेवादल के प्रधान रमेश कुमार शर्मा निक्कू ने बताया कि सेक्टर- 45 के गोशाला और मोहाली गोशाला स्थित शिवालय में भी भगवान का जलाभिषेक हुआ। चंडीगढ़ के सेक्टर- 30 के श्री महाकाली मंदिर स्थित शिवालय में पारदेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे थे।