पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने एक मीटिंग कर ट्राईसिटी में ट्रैक्टरों की एंट्री पर बैन लगाने का निर्देश जारी किया है। यह बैन हाल ही में किसानों के धरने-प्रदर्शनों को देखते हुए जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्राईसिटी की अपेक्स कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें फैसला भी लिया गया कि पंजाब और हरियाणा से आने वाले प्रदर्शनकारियों को दोनों राज्य सरकारों की मदद से चंडीगढ़ के बॉर्डर पर ही रोक दिया जाए।
हालांकि प्रशासक ने कहा कि सिटी में सिर्फ शांतिमय प्रदर्शन के लिए तयशुदा जगह पर प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन और डीजीपी, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन और एडीजीपी के साथ अन्य सीनियर ऑफिसर मौजूद रहे थे।
मीटिंग में चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा की सैटेलाइट सिटी जैसे मोहाली व पंचकूला के साझे विकास व उसके लिए साझेदारी से काम करने पर चर्चा हुई। मीटिंग में सुझाव दिया गया कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के कंट्रोल रूम नंबर 112 की मदद से अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जाए।