पंचकूला जिले में बुधवार देर रात हुई बारिश से बरवाला सबडिवीजन में रखे जरूरी दस्तावेजों का रिकॉर्ड पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि देर रात हुई बारिश के चलते खेतों से आया पानी बरवाला सब-डिवीजन में घुस गया।
इस संदर्भ में सब डिवीजन बरवाला के कर्मचारी हैड कैशियर बाबूराम ने दिव्य हिमाचल समाचार पत्र को बताया कि यहां पर कुछ दिन पहले सडक़ का काम करवाया गया था और सडक़ के किनारे बरसाती नाला बनाया गया था, जिसके चलते बरसाती नाला ब्लॉक होने से खेतों का पानी बरवाला सबडिवीजन में आ गया, जिससे वहां पर जरूरी रिकॉर्ड डूब गया और वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी सब डिवीजन के बाहर बैठकर पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा।
तीन फीट पानी में समाया ऑफिस
सब डिवीजन में पानी की निकासी न होने के चलते पानी आने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि सब डिवीजन में पानी 3 फीट से अधिक आ चुका था जिसके चलते सबडिवीजन में करंट फैलने का भी खतरा मंडरा रहा था, जिसके चलते सभी कर्मचारियों को बाहर बैठकर ही पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा।
वहां पर बिल भरने आए लज्जाराम ने बताया कि वह बिल भरने के लिए बड़ी दूर गांव से आए थे, परंतु जब उन्होंने आकर देखा तो यहां पर पानी भरा होने के चलते उन्होंने बाहर बैठे बिल भरने वाले कर्मचारी से बिल भरवाया। उन्होंने बताया कि यहां पर विभाग द्वारा पानी निकासी के अच्छे इंतजाम होने चाहिए।
बरवाला सब डिवीजन एसडीओ आशीष चोपड़ा ने दिव्य हिमाचल समाचार पत्र को कहा कि वह जल्द ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे और भविष्य में ऐसा न हो, इसके चलते पानी निकासी के उचित प्रबंध करवाएंगे।