- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने वाले कक्षा 12वीं के छात्र हितेश्वर शर्मा ने किया आल इंडिया टॉप।
- आर्ट्स में हितेश्वर शर्मा के 99.8 प्रतिशत अंक।
- आईएएस बनना चाहते हैं हितेश्वर शर्मा
CBSE के 12वीं कक्षा के परिणाम में पंचकूला के भवन विद्यालय के छात्र हितेश्वर शर्मा ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं क्लास में टॉप किया है।
हितेश्वर शर्मा के पिता आशुतोष राजन हरियाणा में एक्साइज कलेक्टर हैं और मां मीनाक्षी शर्मा हाउस वाइफ हैं।
हितेश्वर के सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनोमिक्स और फिजिकल एजुकेशन में 100-100 नंबर हैं जबकि अंग्रेजी में 99 नंबर हासिल किए हैं।
हितेश्वर शर्मा ने 4 जून को प्रधानमंत्री के साथ डिबेट में कहा था कि जो निरंतर मेहनत करेगा टाप वही करेगा।
हितेश्वर शर्मा अपने पिता आशुतोष राजन को अपना रोल मॉडल मानते हैं।
हितेश्वर सेक्टर 15 भवन विद्यालय के स्टूडेंट हैं।
इन्होंने 10वीं क्लास में 99.6% के साथ देशभर में दूसरा रैंक हासिल किया था।
4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी टॉपर्स के साथ बात की थी जिसमें उन्होंने हितेश्वर को कहा था कि वह 10वीं में टॉप कर चुके हैं, लेकिन आगे की उनकी क्या तैयारी है।
इस पर हितेश्वर ने प्रधानमंत्री को कहा था कि सिर्फ एग्जाम होने का तरीका बदला है जोकि ऑफलाइन से ऑनलाइन या ग्रेडिंग की ओर होगा।
तैयारी उसकी पहले जैसी ही है, पहले भी उसने टॉप किया था और वह आगे भी टॉप करेगा।
हितेश्वर हरियाणा की ओर से 2017,2018 और 2020 में नेशनल लेवल पर अंडर-17 क्रिकेट खेल चुके हैं।
वह पंचकूला अंडर-17 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। आगे भी वह क्रिकेट में अपना करियर जारी रखेंगे।
हितेश्वर आगे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी अभी से शुरू करेंगे ताकि वह आगे जाकर देश की सेवा कर सकें।
हितेश्वर ने कहा कि जो स्टूडेंट अब आने वाले दिनों में 12वीं का एग्जाम देंगे, वह यह ध्यान रखें कि ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हरएक टेस्ट में पूरी भागीदारी देकर उसकी तैयारी करें और बोर्ड एग्जाम की तरह ही उसमें अपनी पूरी एकाग्रता के साथ सिलेबस को समझें और उसका रीविजन करें। ऐसा करने पर टॉपर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।