Home » Videos » पंचकूला में आहत होकर लाइन हाजिर होमगार्ड ने क्यों निगला जहर ?

पंचकूला में आहत होकर लाइन हाजिर होमगार्ड ने क्यों निगला जहर ?

पंचकूला में लाइन हाजिर होमगार्ड ने वीरवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 12 दिनों से परेशान होमगार्ड ने अपने विभाग यानि पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने और गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

 

क्या था लाइन हाजिर करने का मामला

अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार 17 जुलाई को माजरी चौक पर एक गाड़ी ने लाल बत्ती तोड़ दी। जिसे देख वहां तैनात होमगार्ड पीयूष कुमार ने गाड़ी को रोक लिया था। गाड़ी में से भडक़ते हुए उतरी महिला ने खुद को उत्तराखंड में बतौर आईएएस तैनात होने की धौंस देते हुए होमगार्ड से मोबाइल छीनने की कोशिश की, यही नहीं उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। उसने उच्च अधिकारियों को मौके से ही फोन भी कर दिया। इसके आधे घंटे के भीतर ही होमगार्ड पीयूष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। बिना जांच की गई कार्रवाई से आहत होकर होमगार्ड ने वीरवार को 12 बजे जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान देने का कदम उठाया।

सोशल मीडिया पर होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल

उससे पहले पीयूष ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने डीसीपी मोहित हांडा पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही उसने कहा कि यदि उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए सिर्फ महिला अधिकारी जिम्मेदार होंगी। पीयूष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों में हडक़ंप मच गया।

पुलिस अधिकारियों के सपंर्क करने पर उत्तर नहीं

पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने एसीपी विजय नेहरा को मामले की जांच के लिए निर्देश दे दिए हैं। मामले में डीसीपी मोहित हांडा का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन और व्हाट्सएप पर संदेश के जरिए संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

वीडियो में होमगार्ड ने क्या कहा

2 मिनट के वीडियो में होमगार्ड पीयूष कुमार ने आरोप लगाया कि पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। मुझे थाने से फोन करवाकर होमगार्ड की सर्विस से बर्खास्त करने की धमकी भी दी जा रही है। उनके बेटे का जन्मदिन 31 जुलाई को है। इस तरह की एकतरफा कार्रवाई से मैं तनाव में आ गया हूं। मेरी इमेज खराब हुई है। इस कार्रवाई से मैं तनाव में हूं। क्या ईमानदारी से ड्यूटी करने का यही नतीजा है। क्या कसूर था मेरा। क्या ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों को जाने देता। यह ठीक नहीं हुआ।

मामले ने तूल पकड़ा तो आईएएस महिला पर भी केस दर्ज

जब मामले ने तूल पकड़ा तो शाम को छह बजे पुलिस ने महिला अधिकारी के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई होमगार्ड से बदसलूकी के वीडियो के आधार पर की गई है। सेक्टर पांच थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अधिकारी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर होमगार्ड की ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। पीयूष के बयान आधार पर केस दर्ज किया है। वीडियो, फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

अब  क्या कहते हैं अधिकारी

पंचकूला डीसीपी पर होमगार्ड की ओर से आरोप लगाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल साइट्स पर वीडियो देखने के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसकी जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।- सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त, पंचकूला पुलिस

हरियाणा गृहमंत्री ने मामले में चिंता जताई

होमगार्ड को प्रताडि़त किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इस तरह की घटना चिंतनीय है। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा सरकार