Home » Others » 25 दिन के बाद चंडीगढ़ में कोरोना से 1 मौत, 4 नए पॉजिटिव केस

25 दिन के बाद चंडीगढ़ में कोरोना से 1 मौत, 4 नए पॉजिटिव केस

चंडीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ौतरी देखी जा रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे है और संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।

कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव थमने के 25 दिन के बाद कोरोना संक्रमण से एक 36 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 810 तक पहुंच गई है।

आप को बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई को कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है, जबकि चार ही मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस फिर से बढऩा शुरू हो गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढऩे लगी है, पिछले सप्ताह एक्टिव मरीजों की संख्या 30 के आसपास थी जबकि पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या बढ़ कर 36 हो गई है।

डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग ने दैनिक भास्कर को बताया कि केसेज फिर से आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि संक्रमण खत्म हो गया है। उन्हें संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से मेंटेन करना चाहिए। डॉ. कंग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की रोजाना जांच हो रही है। इसके अलावा शहर में लोगों को वैक्सीनेशन प्रोजेक्ट के तहत रोजाना 9 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के लिए डेढ़ लाख डोज केंद्र सरकार से आ जाएगी। ऐसे में चंडीगढ़ में वैक्सीन की कोई कमी नहीं हैं।

सेक्टरों में अब मिल रहे संक्रमित मरीज

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान जांच किए गए संदिग्ध मरीजों में से चारों संक्रमित सेक्टरों में रहने वाले है। सेक्टर-11 से एक मरीज, सेक्टर-36 से एक मरीज, सेक्टर-44 से एक मरीज और सेक्टर-49 से एक मरीज संक्रमित मिला है।

रोजाना हो रहे कोरोना टेस्ट

रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीमें संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए विशेष कैंप लगाकर उनकी जांच की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 1572 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 4 संक्रमित पाए गए। शहर में आज तक 6 लाख 12 हजार 441 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 61 हजार 952 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 5 लाख 49 हजार 199 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1290 सैंपलों को रिजेक्ट किया गया है।

25 दिन बाद शहर में कोरोना से एक मौत

चंडीगढ़ में 26 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि की गई, खुड्डा अलीशेर निवासी 36 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। जीएमएसएच-16 में हुई जांच में उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।