Home » Education » 2 अगस्त से पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलेंगे, सूचना जारी

2 अगस्त से पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलेंगे, सूचना जारी

अब पंजाब सरकार ने कोरोना मामलों में कमी आने के बाद अहम फैसला लिया है। दरअसल, 2 अगस्त से पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलने जा रहे हैं, इसके मुताबिक, स्कूल प्रशासन और बच्चों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना आदि शामिल है। इसके साथ ही राज्य में प्रतिबंधों को 20 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दिया गया है।

जिसके लिए सरकार ने एक ऑर्डर जारी किया है।

इससे पहले, आपको बता दे कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार रिजल्ट 96.48 फीसद रहा है। इस साल लडक़ों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है।

हालांकि पिछले साल के मुकाबले 6.48 फीसदी ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.34 फीसदी रहा। वहीं मेरिटोरियस स्कूलों के बच्चों ने 99.74 फीसद और सरकारी स्कूलों में 98.5 फीसद अंक हासिल किए। आर्ट्स के छात्रों का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा। शहरी छात्रों का परिणाम 91.94 रहा।

पीएसईबी के चेयरमैन योगराज ने कहा कि प्री-बोर्ड आनुपातिक अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर देख सकते हैं। छात्र 12वीं का रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट आफ बर्थ एंटर करने के बाद देख पाएंगे।

बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री ने 9 जुलाई को पंजाब में लगने वाले नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी किए थे। इसी आदेश में सभी सावर्जनिक संस्थानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई थी।