Home » Others » सीएच-01सीएफ-0001 की नंबर प्लेट पाने के लिए अमन शर्मा ने खर्चे इतने लाख रुपये

सीएच-01सीएफ-0001 की नंबर प्लेट पाने के लिए अमन शर्मा ने खर्चे इतने लाख रुपये

चंडीगढ़ के रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सोमवार को गाड़ियों  के फैंसी नंबर्स की ऑक्शन करवाई। हैरानी की बात यह रही कि कोरोना काल के बाद ये इस साल की दूसरी ऐसी ऑक्शन रही, जब सिर्फ गाड़ियों के नंबर बेचकर ही आरएलए ने 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

आप को बता दें कि इससे पहले अप्रैल में ऑक्शन हुई थी तो उस समय भी करीब 1.11 करोड़ रुपए की कमाई फैंसी नंबर बेचकर की गई थी।

नई सीरीज सीएच-01सीएफ के फैंसी नंबर्स में 0001 नंबर सबसे महंगे दाम पर बिका, जिसे चंडीगढ़ के अमन शर्मा ने 9.33 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, 0002 नंबर 2.26 लाख, 0003 नंबर 2.36 लाख, 0004 नंबर 1.55 लाख, 0005 नंबर 2.32 लाख, 0006 नंबर 1.14 लाख, 0007 नंबर 3.98 लाख रुपये, 0008 नंबर 1.51 लाख, 0009 नंबर 3.56 लाख और 0010 नंबर 1.31 लाख रुपये में नीलाम हुआ।

नई सीरीज सीएच-01सीएफ के फैंसी नंबर्स को बेचने से कुल 1,10,66,000 रुपए की कमाई हुई है। अभी इनमें से कई नंबर बच गए हैं, जिनके लिए फिर से ऑक्शन करवाई जाएगी।

चंडीगढ़ में फैंसी नंबर्स के लिए लोग कितने क्रेजी हैं। जिसे खरीदने के लिए दिल खोल कर खर्चा करते हैं, इससे पता चलता है कि इस बार की ऑक्शन में सीएफ सीरीज के पहले 10 नंबर के लिए ही 29.32 लाख रुपए की बोली लगी। हर बार नई सीरीज के पहले नंबर के लिए ही सबसे ज्यादा बोली लगती है।

आरएलए प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि ये लगातार दूसरी नई सीरीज के नंबरों की नीलामी है, जिसमें उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।