साइबर ठगी करने वाले रोज नए नए तरीके तैयार कर लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं। अब शातिरों ने पंचकूला की एक महिला को बीएसएनएल नंबर डीएक्टिवेट होने की बात कहकर खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए। महिला को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो बेटे के साथ मामले की शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सेक्टर-5 थाना एसएचओ ललित कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि महिला के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। ठग के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया है। सेक्टर-2 के आर्मी ऑफिसर के एस तलवार ने सेक्टर-5 पुलिस थाना में अपनी मां अमृत तलवार के साथ ठगी की शिकायत दी है।
शिकायत में बताया कि एक अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी मां के मोबाइल नंबर पर अज्ञात शख्स ने फोन कर बीएसएनएल नंबर डीएक्टिवेट होने की बात कही। ऐसे में महिला परेशान हो गई।
आरोपी ने महिला को कहा कि वह अपने मोबाइल में बीएसएनएल क्विक सपोर्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और महिला को आरोपी ने 10 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। गूगल पे पर ट्रांसफर के दौरान 10 के बजाए महिला के खाते से 45000 रुपए आरोपी ने ऑनलाइन निकाल लिए, जिसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया। महिला व उनके परिजनों ने तुरंत बैंक में जाकर बैंक खाता और डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाया।