Home » Others » Viral Notice: चंडीगढ़ लेक स्पोर्ट्स क्लब के मैंबर्स को जारी किया अनोखा ड्रैस कोड

Viral Notice: चंडीगढ़ लेक स्पोर्ट्स क्लब के मैंबर्स को जारी किया अनोखा ड्रैस कोड

चंडीगढ़ लेक स्पोर्ट्स क्लब ने अपने मैंबर्स के लिए खास नियम तैयार किए हैं। सोशल मीडिया पर इन नियमों की सूची सामने आते ही यूजर्स ने अपने अपने तरीके से खुब मजे लिए हैं। दरअसल, क्लब ने मैंबर्स से मंजूरी प्राप्त अंडरवियर पहनने और कुछ चुनिंदा गलत शब्द बोलने की ही अपील की है। हालांकि, कई लोगों का यह मानना है कि क्लब की तरफ से जारी किया गया नोटिस फर्जी है।

Image

नोटिस को यू कुछ ऐसे समझिए-
पहला, मैंबर्स को सही कपड़े पहनना जरूरी होगा। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान अंडरगार्मेंट्स का रखा जाएगा। केवल मंजूरी प्राप्त अंडरगार्मेंट्स ही पहन सकेंगे। क्लब ने कहा है कि मैंबर्स ऑफिस से अंडरगारमेंट्स के सैंपल प्राप्त कर सकते हैं और अपने गारमेंट्स लाकर मंजूरी के लिए स्टांप करा सकते हैं।

दूसरा, मैंबर्स को साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही अपने मौजे रोज धोने होंगे। अगर कोई गंदे या बदबूदार मोजे पहनता है और वह स्मेल टेस्ट में फेल होता है, तो उसे जुर्माना देना होगा। शरीर की दुर्गंध पर भी यही शर्त लागू रहेंगी।

तीसरा, जिम में वेट उठाते समय आपको तेज आवाज निकालने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही गलत भाषा का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। गलत शब्दों की एक सूची पंजाबी में हमारे पास उपलब्ध है। केवल इन्हीं शब्दों के इस्तेमाल की इजाजत होगी।

चौथा, शॉर्ट्स पहनकर आए सदस्यों को पैर शेव कराने होंगे।

जिम मैंबर्स के लिए एक ड्रैस कोड का लेटर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमें जिम मैंबर्स के लिए ड्र्रैस कोड के रूल्स बताए गए हैं। जिसमें कुछ रूल तो आम लोगों की समझ से परे हैं। सभी इस अनोखे लेटर को सोशल मीडिया में खुब वायरल कर रहे हैं।