देश भर में महंगाई के बीच अब ऑटोमोबाइल सेक्टर ने लोगों को झटका दे दिया है। अगर आप मारुति सुजुकी की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास बस दो दिन बचे हैं, क्योंकि दो दिन बाद आपको मारुति की गाड़ी पर पहले की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमें बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है। यह भी बताया कि सितंबर 2021 में सभी मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
वहीं मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोडक़र अपने मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक बढ़ोतरी की थी। अप्रैल से पहले कंपनी ने जनवरी में भी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं।
यहां भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की मजबूत पकड़ है। जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में 8 कारें मारुति की रही। जबकि हुडंई की एकमात्र क्रेटा बिक्री के मामले में टॉप-10 में जगह बना पाई है।