हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा है कि अब वे बिल्कुल स्वस्थ व फिट महसूस कर रहे हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी सही है जिसके लिए उन्होंने पीजीआई के डॉक्टर्स व स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
विज ने आज सुबह ट्वीट करके कहा कि ‘रोहतक से चंडीगढ़ तक मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकॉप्टर यात्रा करने से मेरे फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हो गए थे। इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर ओर स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत करने और आपकी दुवाओं और स्नेह का असर हुआ है।
रोहतक से चंडीगढ़ तक मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकॉप्टर यात्रा करने से मेरे फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हो गए थे । पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर ओर स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत करने और आपकी दुवाओं और स्नेह का असर हुआ है
।— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 31, 2021
उन्होंने आगे लिखा है कि अब मैं बिल्कुल स्वस्थ व फिट हूं। ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल सही है। पीजीआई से मुझे आज छुट्टी मिल रही है।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल विज बीमार हुए थे। जिसके कारण पहली बार राज्य विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं हो सके। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया था। पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था, जिस वजह से डॉक्टरों द्वारा उनको पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई थी, लेकिन अब वो ठीक हैं।